इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के 14वें मुकाबले में पंजाब किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के साथ चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया, हैदराबाद के खिलाफ मैच में भले ही केएल राहुल बल्लेबाजी से कोई कमाल नहीं कर पाए और केवल 4 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार बने, लेकिन टी-20 क्रिकेट में उन्होंने एक बड़ा रिकॉ़र्ड अपने नाम कर लिया, केएल राहुल टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
Punjab Kings captain KL Rahul on Wednesday smashed Virat Kohli's record during the Indian Premier League clash against Sunrisers Hyderabad. The right-handed batsman became the fastest Indian to reach the 5000-run mark in T20 cricket during the match, breaking the record which was previously held by India captain Kohli.
#IPL2021 #PBKSvsSRH #KLRahul